श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को उनके द्वारा किये जा रहे शैक्षिक नवाचार के कार्यों के लिए सत्य इन्दिरा फाउन्डेशन राजस्थान जयपुर ने स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्ष गाँठ (अमृत महोत्सव) पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता दिवस सम्मान 2022 से सम्मानित किया। चमोला को सम्मानित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में प्रेरणा दायिनी साहित्य की नितांत आवश्यकता है। भावी पीढ़ी को महापुरुषों के प्रेरक प्रसंगों से परिचित करना बहुत ही जरूरी है। इस सन्दर्भ में उत्तराखंड से अखिलेश चन्द्र चमोला का कार्य अनुकरणीय है।
बताते चलें कि चमोला द्वारा नैतिक बोध कथाएं, शैक्षिक नवाचार एवं क्रियात्मक शोध, भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम, महापुरुषों के अनमोल विचार आदि पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं। उत्तराखंड से चमोला को भारतीय स्वतंत्रता दिवस सम्मान मिलने पर साहित्य कारों तथा समाज सेवियों ने प्रसन्नता जताई है। चमोला ने उत्तराखंड से इस पुरस्कार से चयनित होने पर संस्था का आभार व्यक्त किया है।