बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर पहला शक्ति परिक्षण पास कर लिया है। जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के समर्थन में 117 वोट पड़े। वहीं विधानसभा में विपक्षी दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा विधायकों के साथ सदन का बहिष्कार किया। विश्वास मत प्रस्ताव से पहले आज कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार को कर्नाटक विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया है। रमेश कुमार कांग्रेस के टिकेट पर श्रीनिवासपुर से जीतकर विधान सभा मे आये हैं. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने रमेश कुमार को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी।
बीजेपी ने पहले स्पीकर पद पर दावेदारी पेश की थी, किन्तु मतदान से ठीक पहले उनके उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया। बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह स्पीकर पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए चाहते हैं कि स्पीकर चुनाव सर्वसम्मति से हो।