city-park-mela-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी पार्क के बाहर चल रहे गणेश उत्सव मेले में कल रात एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में झूला झूलते समय करंट लगने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि इन दिनों ग्रेटर नोएडा में सिटी पार्क के सामने गणेश उत्सव पर मेला चल रहा था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को मेले में बच्चे झूला झूल रहे थे। इसीबीच अचानक झूले में करंट उतरा और बच्चों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी लगी। जबतक झूले को बंद किया गया तब तक करंट लगने से एक बच्चे की जान चली गई। जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चल रहे मेले को बंद कराया और झूला संचालक को हिरासत में लिया।