श्रीनगर गढ़वाल : मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) का परिणाम कल जारी हो गया है। इस साल नीट UG की परीक्षा में देशभर में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंक (99.9997733 पर्सेंटाइल) स्कोर कर नीट यूजी ऑल इंडिया टॉपर बनी है। वहीँ उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है। रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है।
श्रीनगर की इन चार बालिकाओं ने पहले ही प्रेस में किया नीट क्वालीफाई
- अनुकृति हटवाल
श्रीनगर गढ़वाल की बात करें तो यहाँ की 4 बालिकाओं ने इस वर्ष नीट UG की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया है। श्रीनगर शहर की अनुकृति हटवाल ने नीट परीक्षा में आल इंडिया लेबल पर 4,920वीं रैंक हासिल कर श्रीनगर का नाम रोशन किया है। शहर के मशहूर डॉ. एसपी हटवाल की पोती अनुकृति हटवाल ने पहले ही प्रयास में नीट यूजी परीक्षा में 647 अंक हासिल किये हैं। अनुकृति ने इसी साल श्रीनगर नगर के सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। अनुकृति के पिता डॉ. सूर्यकांत हटवाल श्रीनगर के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ हैं। तथा माँ डॉ. दीपा हटवाल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अनुकृति के दादा जी डॉ. हटवाल भी अपने समय में श्रीनगर के मशहूर डॉक्टर रह चुके हैं। अनुकृति का बड़ा भाई भी MBBS की पढ़ाई कर रहा है।
2. अनुष्का लखेड़ा
कीर्तिनगर के सेमला गांव निवासी अनुष्का लखेड़ा ने 615 अंक हासिल कर 14,505 वीं रैंक प्राप्त की है। उनके पिता सतीश लखेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज लखवाड़ में प्रवक्ता और माता सुषमा अध्यापिता हैं।
3. अंशिका रावत
केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में इसी वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रही अंशिका रावत ने भी प्रथम प्रयास में ही नीट में 596 आंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। अंशिका रावत को आल इंडिया लाबले पर 22,397 रैंक मिली है। अंशिका रावत ने 12वीं में बोर्ड परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। अंशिका के पिता आशुतोष रावत और माता रेखा रावत राजकीय इंटर कॉलेज कंडीवट, कोट ब्लॉक में शिक्षक हैं। अंशिका की मौसी वन्दना रावत एवं मौसा शरद रावत जो की राइका नवाखाल में शिक्षक है, ने अंशिका की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
4. अक्षिता मेठाणी
शहर की ही एक अन्य बालिका अक्षिता मेठाणी ने भी नीट यूजी परीक्षा में 584 अंक हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 28,795वीं रैंक प्राप्त की है। अक्षिता के पिता जेपी मैठाणी व्यवसायी और माता नीलम गृहणी हैं।