टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने किया संन्यास का एलान

Roger Federer Retirement: टेनिस जगत में करीब ढाई दशक के लंबे सफर के बाद आखिरकार दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने संन्यास का अलाउंस कर दिया। फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। जैसे ही इसकी जानकारी रोजर फेडरर के लाखों प्रशंसकों को हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। ‌प्रशंसकों ने रोजर फेडरर को टेनिस महान खिलाड़ी बताया। ‌ इस मौके पर रोजर फेडरर ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने गुरुवार शाम संन्यास का एलान कर दिया। पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अगले सप्ताह लेवर कप में उनका अंतिम एटीपी इवेंट होगा। रोजर फेडरर को ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) जीते हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं।

क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं। इसके अलावा वह ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है। दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। स्पेन के राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। फेडरर को ग्रास कोर्ट और हार्ड कोर्ट का शहंशाह माना जाता है, लेकिन लाल बजरी पर उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा। इसके बावजूद फेडरर ने एक मौके पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

संन्यास के एलान के समय फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडरर ने कहा कि 41 साल की उम्र में उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है। फेडर ने बताया, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले है। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचान करनी होगी कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत कब है।