उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा होते ही पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। थौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने गंभीर आरोप लगाते हुए पीसीसी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे में उन्होंने कहा कि पार्टी में बड़े व जनाधार वाले नेताओं की उपेक्षा हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में अभिषेक सिंह ने मांग की कि उनकी जगह किसी वरिष्ठ नेता को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे।
वहीं, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनका कहना है की उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायकों को पीसीसी में पद देकर अन्य कार्यकर्ताओं का हक मारा जा रहा है। जबकि पूर्व में पीसीसी की बैठक यह तय हो चुका है कि एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले पर ही पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने दो दिन पहले पीसीसी की लिस्ट जारी की थी, जिससे कई नेता नाराज चल रहे हैं। माना जा रहा है कि अभिषेक और मयूख महर के बाद कुछ अन्य भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।