Kaun Banega Crorepati : उत्तराखंड के देहरादून स्थित श्रीगुरु राम राय विश्व विद्यालय में बीए मास कम्युनिकेशन वर्ष 2019 बैच की छात्रा वैष्णवी कुमारी ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचकर विश्व विद्यालय का नाम रोशन किया है। वैष्णवी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते हुए अब तक साढ़े तीन लाख रुपये जीते हैं। शो की रिकार्डिंग हो चुकी है। इसका प्रसारण अगले सप्ताह किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यूएस रावत ने कहा कि उन्हें छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व है। विश्वविद्यालय अपनी ओर से छात्रों की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत है। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन डा. सरस्वती काला, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आशीष कुलश्रेष्ठ समेत अन्य शिक्षकों ने वैष्णवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।