accused arrested attacked elderly woman

पौड़ी : तहसील पौड़ी के राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं में बीते 10 अगस्त को एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के मामले मे पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग महिला गांव में अकेली ही रहती थी। इस मामले में बुजुर्ग के बेटे ने 12 अगस्त को 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

बीते 10 अगस्त की रात को बैडगांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुड्डी देवी के साथ गांव के ही एक परिवार के सदस्यों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की। बुजुर्ग गुड्डी देवी के तीन बेटे हैं, जो दिल्ली रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के दिए जाने के बाद बेटे गांव पहुंचे थे।

जिसके बाद बुजुर्ग महिला के बेटे अनिल कुमार ने आरोपी शख्स, उसकी पत्नी व उनकी दो बेटियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने जान से मारने की कोशिश, लूटपाट, छेड़छाड़, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

जिसकी शुरुआती विवेचना राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की गयी। विवेचना को जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल के आदेश से राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस को स्थानांतरित की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त चोरी/जानलेवा हमले की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी प्रेमप्रकाश को उसके घर बैडगांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह,  उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल तथा कांस्टेबल  महेशचंद्र शामिल थे।