Bhu Law Sangharsh Committee demanding CBI inquiry into Ankita murder case

नई दिल्ली: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर आज भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर बैनर तले दिल्ली स्थित स्थनिक आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में सभी सदस्यों ने एक ही स्वर में कहा कि अंकिता मर्डर केस में सीबीआई की जांच होनी चाहिए, ताकि अंकिता मर्डर केस के सारे तत्व सामने आ सके।

इसी मांग को लेकर आयुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अनिल पंत, जगत सिंह बिष्ट, रविंद्र चौहान, मनमोहन सिंह, सरिता कठैत, भूपेंद्र रावत, अनुराग सिंह भरतरी, चारु तिवारी, दीपा चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी, दीपिका नयाल, सुरेश नौटियाल, मोहन जोशी, प्रेमा धोनी, शशी नेगी, नारायण सिंह भंडारी, दीपक भाकुनी आदि सदस्य शामिल थे।