पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कालेज पौड़ी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञानं महोत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा व विज्ञान प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए। महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के नवाचार का बखूबी प्रदर्शन किया।

  • विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा के आशीष कुमार ने प्रथम जबकि सीनियर वर्ग में मैसमोर इंटर कालेज पौड़ी के हर्ष पवांर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में पर्यावरण अनुकूल सामग्री विषय पर जीजीआइसी पौड़ी की आरुषी ने प्रथम तथा सीनियर वर्ग में जीआइसी ओजली के योगेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • पर्यावरण संबंधी चिंताएं प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल नंबर-11 पौड़ी के आदित्य ने प्रथम तथा सीनियर वर्ग में जीजीआइसी पौड़ी की अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कडैखाल की प्रियांशी ने प्राथन तथा सीनियर वर्ग में जीआइसी ओजली की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • परिवहन एवं नवाचार प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में जीआइसी पौड़ी के पियूष नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा सीनियर वर्ग में भी जीआइसी पौड़ी के ही समीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • हमारे लिए गणित प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में राजकीय हाईस्कूल ल्वाली की अंकिता ने प्रथम व सीनियर वर्ग में जीजीआइसी पौड़ी की स्वाती बहुगुणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कालेज पौड़ी ने प्रथम, राजकीय इंटर कालेज कालेश्वर ने द्वितीय व जीजीआइसी पौड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ल्वाली की अनुष्का ने प्रथम, जीआइसी ओजली की दिया रावत ने द्वितीय व मैसमोर इंटर कालेज पौड़ी की अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।