देहरादून: राजधानी देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बीते 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े हुई लूट व डकैती की घटना का आज देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार व लूटी गयी नगदी (5,19,600 रुपये कैश) बरामद किये हैं। जबकि 5 अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
देहरादून पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरी डकैती का ताना-बाना मंत्री के भाई शीशपाल अग्रवाल के परिचित ठेकेदार महबूब ने रचा था। शीशपाल के घर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके ठेकेदार महबूब ने घर के सभी राज जानने के बाद डकैती वारदात को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर के नावेद गैंग और तौकीर गैंग को बुलाया था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महबूब, सहित मुनव्वर, शमीम और वसीम कुरैशी को यूपी के मुजफ्फरनगर और शामली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार हैं।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि बीते 15 अक्टूबर 2022 को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर से दिनदहाड़े 9 हथियारबंद बदमाशों द्वारा लगभग 20 लाख कैश सहित लाखों के सोने के जेवरात डकैती होने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस डकैती के खुलासे के लिए लगभग 12 टीमें लगाई गई थी, जिसमें 52 पुलिसकर्मी शामिल किए गए थे। सभी टीमों द्वारा घटना के बाद से होटल धर्मशाला पुलिस और जेल से छूटे कैदियों से पूछताछ और घटनास्थल के आसपास से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक कई सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई।
जांच पड़ताल में पता चला कि मुख्य आरोपी महबूब ठेकेदार शीशपाल के घर में काफी समय से कारपेंटर और अन्य तरह की ठेकेदारी का काम करता था। उस पर शक जाहिर होने के बाद लगातार उसकी तलाश की गई। महमूद का फोन नंबर लगातार बंद जा रहा था। इसी के आधार पर उसके अलग-अलग रिश्तेदारों के यहां दबिश देकर जानकारी और सूचना तंत्र के आधार पर पहले उसे उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के ग्राम बरखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। महबूब की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि उसने इस डकैती कांड को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर मेरठ के कुख्यात तौकीर गैंग का सहारा लिया। जिसके बाद पुलिस ने महबूब से जानकारी जुटाकर मुजफ्फरनगर के रहने वाले मुनव्वर, शमीम और तहसीम कुरैशी को शामली से गिरफ्तार किया।
विगत दिनों में डोईवाला, देहरादून में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को #UttarakhandPolice ने किया गिरफ्तार। ₹5,19,600 कैश, 01 32 बोर का तमंचा, 02 कारतूस, 02 चार पहिया वाहन, 02 दो पहिया वाहन बरामद। 05 वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। #UKPoliceFightsCrime pic.twitter.com/2cPEKOkP4o
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 19, 2022



