T20 World Cup India beat Pakistan

India vs Pakistan T20 World Cup:  ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए देशवासियों को दीवाली का बड़ा तोहफा दिया है। टीम इंडिया ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने टी-20 क्रिकेट कैरियर की सबसे महानतम पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। विराट को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। जबकि हार्दिक पांड्या 40 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। जीत के बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया।

T-20 विश्वकप में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने महामुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच को विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की ऐतिहासिक बैटिंग के लिए याद रखा जायेगा। इसके साथ ही टीम इंडिया में पाकिस्तान पिछले साल मिली हार का बदला ले लिया है।

भारत को आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ओपनर केएल राहुल पारी के दूसरे ही ओवर में नसीम शाह की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा हारिस रउफ की गेंद पर गच्चा खा बैठे और रोहित भी 4 रन बनाबर आउट हो गए। उसके कुछ ही देर बाद भारत के सबसे इनफॉर्म बैट्समैन सूर्यकुमार यादव मोहम्मद रिजवान को आसान कैच थमा बैठे। उन्होंने 10 गेंदों में 15 रन बनाए। 26 रन पर 3 बड़े विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया। परन्तु अक्षर भी रन आउट होकर मैदान के बाहर चले गए। इस तरह टीम इंडिया ने शुरूआती 6 ओवरों मे मात्र 31 रनों पर 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए। एक समय तो लगभग सभी खेल प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीद छोड़ दी थी, सिवाय विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के।

विराट कोहली ने अपने टी-20 क्रिकेट कैरियर की सबसे महानतम पारी खेलते हुए। टीम इडिया को एक महानतम जीत दिला दी। इस जीत में हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली का साथ बखूबी निभाया। हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। भारत को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 16वें और 17वें ओवर में मात्र 6-6 रन बने। इस तरह अंतिम 3 ओवरों में भारत को जीत के लिए 48 रनों की जरुरत थी. जिसके बाद 18वें ओवर में कोहली ने गियर बदला और शाहीन अफरीदी के ओवर में तीन चौके लगाए। 18वें ओवर में भारत ने 17 रन बटोरे। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को 31 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए।

टीम इंडिया को आखिरी ओवर जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। परन्तु 20वें ओवर की पहली ही गेंद में मोहम्मद नवाज ने हार्दिक पंड्या को आउटकर मैच को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। परन्तु एक नोबॉल ने पूरे मैच का रुख बदल दिया। विराट कोहली ने नोबॉल पर शानदार छक्का लगाकर इस मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। अगली गेंद में नवाज ने दबाव में वाइड गेंद कर दी। फ्री हिट पर उन्होंने विराट को आउट किया, लेकिन इस गेंद पर भी भारत को तीन रन मिल गए। फिर अगली गेंद पर कार्तिक आउट हो गए।  लेकिन नवाज ने एक और वाइड गेंद कर पाकिस्तान के जीतने की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी गेंद में अश्विन ने एक रन लेकर मैच खत्म किया।