नई दिल्ली : हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू हुए राज्यों के दो दिन के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृहमंत्री शामिल नहीं हुए। इन राज्यों से अधिकारियों ने शिरकत की। साथ ही 2 गैर बीजेपी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केरल के मुख्य मंत्री के विजयरन शामिल हुए। इन दोनों के पास गृह विभाग भी है।

दो दिन के इस चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉल के जरिए इस चिंतिन शिविर को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार,  हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, तेलांगना, वेस्ट बंगाल, अंडमान एंड निकोबार, दादर व नगर हवेली दमन एंड दीव, दिल्ली और लक्षदीप से कोई भी गृह मंत्री या पॉलिटिकल प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने अधिकारियों को शिरकत करने के लिए भेजा। वहीं इस चिंतन शिविर सम्मेलन में पंजाब के राज्यपाल, असम के सीएम, मणिपुर के सीएम, सिक्किम के सीएम, त्रिपुरा के सीएम, उत्तर प्रदेश के सीएम, उत्तराखंड के सीएम, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, नागालैंड के डिप्टी सीएम, जम्मू-कश्मीर के एलजी, अरूणाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कनार्टक, मेघालय, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, झारखंड और राजस्थान के गृह मंत्रियों ने शिरकत की।

मिताली चंदोला