Awaaz Suno Pahadon Ki : शारदा स्वर संगम फिल्म एवं टेलिविज़न प्रोडक्शन हाउस की ओर से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक परंपराओं, पहाड़ के रीति रिवाज, पर्यटन और पलायन पर आधारित गीत, नृत्य एवं अभिनय की प्रतियोगिता ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ आगामी 20 नवम्बर से दूरदर्शन उत्तराखंड पर प्रसारित होने जा रही है। गीत, नृत्य एवं अभिनय की इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इसका प्रसारण 20 नवम्बर से प्रत्येक रविवार रात 8 बजे से 9 बजे तक दूरदर्शन उत्तराखंड पर किया जायेगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, देहरादून में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवक/युवतियां 10 नवम्बर तक शारदा स्वर संगम की अधिकारिक वेबसाइट http://www.shardaswarsangam.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में गरीब, बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क ऑडिशन की सुविधा दी गयी है। जबकि अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 750/- रूपये प्रति विषय ऑडिशन रखा गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
गीत प्रतियोगिता (Singing) : प्रथम पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की इनाम राशिदी जाएगी।
नृत्य प्रतियोगिता (Dancing) : प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रुपये की इनाम राशिदी जाएगी।
अभिनय प्रतियोगिता (Acting) : प्रथम पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रुपये की इनाम राशिदी जाएगी।
शारदा स्वर संगम के निर्देशक व टैलेंट शो के निर्माता निर्देशक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि ‘आवाज सुनों पहाड़ों की कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास उत्तराखण्ड पर्वतीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को ढूंढ कर गीत, संगीत, नृत्य व अभिनय प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हे एक प्लेटफॉम देना और उनका टेलेंट जनता के सामने लाना है। साथ ही उत्तराखण्ड की विभिन्न समस्याओं की ओर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट करना है। हमारा यह मंच पिछले कई वर्षो से पर्वतीय दुर्गम क्षेत्र के पिछडे गरीब व बीपीएल परिवार के बच्चों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पद्मश्री माधुरी बडथ्वाल, वीरेन्द्र नेगी, मीना राणा, घनानंद, डॉ. स्वर्ण रावत तथा पदम गुसाईं हैं।
ऑडिशन के लिए नियम एवं शर्तें
- आयु सीमा 25 वर्ष तक, आयु से सम्बन्धित प्रमाण पत्र संलग्न करें।
- आवेदन शुल्क 750/- रूपये प्रति विषय ऑडिशन ।
- गरीब, बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क । प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- चयनित होने पर आगे की प्रक्रिया के लिए 3500/- रूपये शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
- किसी भी स्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
- उत्तराखण्डी लोकगीत, नृत्य व अभिनय को प्राथमिकता दी जायेगी
- चयनकर्ताओं का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।
- कार्यक्रम के अतिरिक्त प्रतिभागी की कोई भी जवाबदारी शारदा स्वर संगम की नही होगी।
- गलत जानकारी देने व अनुशासनहीनता करने पर प्रतिभागी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रतिभागी की ही होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए शारदा स्वर संगम की अधिकारिक वेबसाइट http://www.shardaswarsangam.com पर जाएँ।