Chokers South Africa

South Africa vs Netherlands T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में चले रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आज सुबह दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का 40वां मैच खेला गया। सुपर-12 चरण में यह दोनों टीमों का आखिरी मैच था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए, जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इस तरह नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम फिर से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ‘चोकर्स’ साबित हुई।

अफ्रीकी टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसके हारने का फायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी होगा। दोनों के बीच होने वाले अगले मैच के विजेता को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी। पाकिस्तान का नेट रनरेट अभी +1.117 है। उसके चार मैच में चार अंक हैं। अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच रद्द भी होता है तो वह पांच अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आगे बढ़ जाएगा।