Ban on entry of trucks in Delhi removed

राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कुछ दिन पहले लगाए गए प्रतिबंधों को अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को हटा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली गई है। साथ ही वर्क फ्रॉम होम के निर्देश भी खत्म कर दिए गए हैं। इसके अलावा राय ने कहा कि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दी गई है।

अब 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेगी। राय ने कहा कि कहा कि रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिफ़ेंस, अस्पताल आदि के अलावा बाकी सभी जगहों पर कंस्ट्रक्शन वर्क पर अभी प्रतिबंध रहेगा। BS-3 पेट्रोल और BS-4 की डीजल गाड़ियों पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा।

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई थी। कई जगहों का एक्यूआई 400 के ऊपर पहुंच गया था। जिसके बाद सरकार ने इन पाबंदियों को लागू किया था। लेकिन बीते तीन दिनों से एक्यूआई 325-340 के बीच है।