srinagar-garhdeva-2022

श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी जनपद की शीतकालीन खेल कूद प्रतियोगिता ‘गढ़देवा’ का आज श्रीनगर के श्रीकोट स्थित स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले ‘गढ़देवा’ में जनपद के सभी 15 ब्लॉकों के विद्यालयों की विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। सोमवार को सीडीएस विपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट में बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गढ़देवा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पूर्व चैंपियन मयंक भट्ट ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

गढ़देवा का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को खेल भावना के साथ खेलते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भरसक प्रयास करें। डॉ. रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड़ को पूर्ण रूप से साक्षर, नशा मुक्त, टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। डॉ. रावत ने कहा कि सरकार ने हर स्कूलों को रूपातरंण कर अच्छी व्यवस्था बनाने का फैसला लिया है।

इस अवसर पर पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं इसलिए सभी कड़ी मेहनत करें। कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत ने सभी का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लकी भाई का आभार व्यक्त किया।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे.

अंडर 17 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़: अंडर 17 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में प्रवेंद्र सिंह राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी प्रथम, विजय ग्वाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज धोबीघाट द्वितीय, विनोद भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज निसणी तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 17 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़: अंडर-17 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में कुमारी दीपा रावत राजकीय इंटर कॉलेज पलाण प्रथम, कुमारी किरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर, द्वितीय कुमारी अंजली राजकीय इंटर कॉलेज सांकरसैण तृतीय स्थान पर रही।

अंडर 17 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़: अंडर 17 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में कमल राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क प्रथम, आयुष इंटर कॉलेज सिलोगी द्वितीय, अमित बिष्ट जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 17 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़: अंडर 17 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में कुमारी यशोदा राजकीय इंटर कॉलेज मासों प्रथम, मानसी जनता इंटर कॉलेज किनगोड़ीखाल द्वितीय, रोशनी राजकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय गाड़यूँ तृतीय स्थान पर रही।

गढ़देवा के मौके पर पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) बिरेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, लखपत सिंह भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डॉ. शिवपूरन सिंह, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत, उप शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह मेहरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन पवार, स्वीत के प्रधानाचार्य जगदंबा डिमरी, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के प्रधानाचार्य राजेन्द्र किमोठी, देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेश मणि, नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, कठूली के प्रधानाचार्य अर्जुन पवार, खिर्सू के प्रधानाचार्य  सुबोध नेगी, मरखोड़ा के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जाख के प्रधानाचार्य हर्षमणि रतूड़ी, धारखोला के प्रधानाचार्य रत्नाकर घिल्डियाल, श्रीकोट गंगनाली के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन रावत, चोपड़ा की प्रधानाचार्य उर्मिला देवी, जनता इंटर कॉलेज ढामकेश्वर के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद, भट्टीसेरा के प्रधानाचार्य संजय कुमार, दिखोल्यूं के प्रधानाचार्य मातवर कुंवर, प्रधानाचार्य कृपाल पटवाल, सुमाडी के प्रधानाचार्य केएल तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, जसपाल गुसाईं, ब्लॉक मंत्री भरत बुटोला, राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला, मेहरबान भंडारी, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री सीताराम पोखरियाल, विजेंद्र बिष्ट, विजय चौहान, संतोष पोखरियाल, सत्येंद्र चमोली, जगदीश चौकियाल, राकेश तिवारी, प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सरिता उनियाल, जगपाल चौहान एवं बलराज गोसाई ने किया।

प्रतियोगिता में जिला खेल समन्वयक योगम्बर नेगी, ब्लॉक समन्वयक जयकृत भंडारी, सीएम रावत, दुर्गेश बर्त्वाल, दलबीर शाह, मनीष कोठियाल, संध्या भंडारी, पूजा जोशी, विवेक कपरवाण, गजेन्द्र नेगी, रामेश्वर रावत, दिवल्म सिंह रावत आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।