श्रीनगर : हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर में छात्र संघ चुनावों के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरू हो गयी है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। पांच पदों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 7,983 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में 500 से 600 मतदान की क्षमता है।
मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए जगह-जगह बैरीकेटिंग लगाए गए हैं। किसी को भी परिसर के अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और पीएसी की टीम तैनात की गयी है।
कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए 4, सचिव पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सहसचिव पद के लिए 2, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3 और विवि छात्रसंघ प्रतिनिधि के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
बीजीआर परिसर पौड़ी में 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने बताया कि परिसर में कुल 1036 मतदाता पंजीकृत हैं जो छात्रसंघ चुनाव में मतदान करेंगे। कला संकाय परिसर में दोपहर दो बजे मतगणना शुरू होगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।