health-camp

प्रेरणा परमार्थ आश्रम, प्रयागराज की दिल्ली-एनसीआर शाखा द्वारा आज ग्राम उतिन्दा, विकासखंड द्वारीखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिल्ली एनसीआर से आए हुए चिकित्सकों के दल ने ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जाँच की। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया क्योंकि इस गाँव में कोई भी प्राथमिक चिकित्सा सेवा केंद्र नहीं है और न ही किसी संस्था द्वारा अब तक यहाँ किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा नहीं प्रदान की गई थी। उत्साहित नागरिकों ने बताया कि यह स्थान इतनी दूर और दुर्गम क्षेत्र में स्थित है कि किसी भी व्यक्ति, विशेषकर वृद्धजनों को किसी भी आकस्मिक चिकित्सा हेतु नीचे सतपुली आदि स्थानों तक ले जाना बहुत कष्टकारी होता है।

इस गाँव के आसपास करीब 20 किलोमीटर तक कोई भी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं है और न ही इतने दुर्गम गांव में जहाँ सड़क भी कच्ची है, वहाँ आकर कोई अन्य सामाजिक संस्था इनकी सेवा कर रही है। ऐसे में प्रेरणा परमार्थ आश्रमद्वारा आज इस गाँव में बहुप्रतीक्षित निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय विद्यालय के प्राध्यापक, अध्यापक तथा अन्य लोगों ने बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के बाद प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज की दिल्ली एनसीआर शाखा ने यह निर्णय लिया कि आगे भी इस जैसे अन्य क्षेत्रों में प्रेरणा परमार्थ आश्रम, प्रयागराज की तरफ से इस प्रकार के अन्य शिविर एवं सेवा कार्य भी किए जाते रहेंगे।