ट्रांस हिंडन क्षेत्र इंदिरापुरम, वैशाली तथा कौशाम्बी के प्रभुद्धजनों की अगुवाई में बीते शनिवार (19 नवम्बर) को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि बिटिया के हत्यारों को जिस तरह से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया है, उस फैसले से आमजन निराश और स्तब्ध है। जिस बिटिया के साथ, निर्भया बिटिया जैसी ही दरिन्दगी के बाद हत्या की गई थी उस बिटिया के हत्यारों का इस तरह बरी होने से पूरा देश निशब्द है।

यह निराशा पूरे देश मे धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च के रूप मे देखी जा रही है, और इसी क्रम में गाजियाबाद क्षेत्र के सर्व समाज  ने भी इस दिशा में पहल की, फैसले के खिलाफ रिव्यू पेटिशन दाखिल की जा रही है, उसी दौरान  सरकार और न्यायालय पर सही न्याय के लिए सामाजिक दवाब के माध्यम से जगह – जगह  धरना प्रदर्शन और  कैंडल मार्च के द्वारा इस आक्रोश को आंदोलन बनाया जा रहा है।

इसी के साथ अगले दिन रविवार 20 नवम्बर को भी दिवंगत बिटिया के नाम से एक-एक दिया अपने घर मे प्रज्वलित कर श्रद्धाजंलि अर्पित करने का संकल्प भी लिया गया।

कैंडल  मार्च की श्रंखला की पहली कड़ी में  पहला केंडल मार्च शनिवार 19 नवम्बर को शाम 6 बजे से न्याय खण्ड -1 के सुभाष पार्क (निकट शनि बाज़ार चौक) से आरंभ होकर न्याय खण्ड / अभय खण्ड  के विभिन्न भागों से गुजरते हुए, अभय खण्ड 4 के बिनसर मंदिर पर बिटिया की आत्मा के लिये  दो मिनट के मौन  के साथ समाप्त हुई।  इस आशा के साथ कि सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका को न केवल स्वीकार करे, अपितु उस पर  ध्यान भी दे, और बिटिया के गुनहगारों को फाँसी की सज़ा मिले।

इस कैंडल मार्च में  उत्तराखण्ड एकता समिति – इंदिरापुरम, धरोहर – इंदिरापुरम, नई पहल नई सोच, गर्जिया सोसाइटी, पूर्व सैनिक संगठन, सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन, उत्तराखंड महासंघ- गाजियाबाद,  मानव अधिकार मिशन, तथा ट्रांस हिंडन  समिति आदि  समिति  से दिनेश घिल्डियाल, किशोरी लाल ममगई, गढ़वाल हितैषणी – दिल्ली के अध्यक्ष अजय बिष्ट, कोषाध्यक्ष- अनिल पंत,  खुशहाल बिष्ट, राजेन्द्र रावत जी, सच्चिदानंद शर्मा, सागर रावत, महेश नेगी, अरुण डोभाल, खजान पंत, जगमोहन सिंह रावत, संजय चौहान, बिमला रावत,  श्रीमती कुसुम कंडवाल भट्ट , हंसा तिवारी, लता बवाड़ी, हेमा जोशी, अरुणा सजवाण, गीता बिष्ट, लक्ष्मी, कमला रावत, लक्ष्मी रावत, अनन्या, शकीरा शेख, दीपिका नयाल, दीपक केन्थुरा, पंडित नरेंद्र जदली, जगदीश रावत, हरीश कडाकोटी, शिवराज रावत, चंद्र रावत स्वतंत्र, कुंदन रावत, संदीप रावत, दिलबर सिंह बिष्ट,  सुदेश नैथानी, कमल पटवाल, मनोहर पटवाल,  पुरन जी, गीता चौहान, प. वीरेंद्र जुयाल ‘उपिरि’ दीपक गौड़ और सुरेंद्र नेगी  सहित कई अन्य सामाजिक लोगो ने शिरकत की।