पौड़ी: पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत निसणी गांव में आज एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार ने दो दिन पहले गांव में पांच साल के बच्चे को निवाला बनाने वाला मार दिया था। इसके बाद गांव में पिंजरा लगाया गया था। गुरुवार सुबह निसणी गांव में लोगों ने गुलदार को पिंजरे में कैद पाया। गुलदार को पौड़ी रेंज कार्यालय लाया जा रहा है।
बता दें कि बीते मंगलवार को विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया था । आस-पास मौजूद लोगों के हो हल्ला करने पर गुलदार उसे झाडियों में छोड़ कर भाग निकला। आनन फानन में ग्रामीण उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष था।
घटना के बाद वन विभाग की टीम ने निसणी में डेरा डाला हुआ था। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया था। आज सुबह गुलदार पिजरे में कैद हो गया। हालाँकि अभी भी पौड़ी के कई गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है।