पौड़ी: विकासखंड कोट जनपद पौड़ी गढ़वाल की ब्लॉक स्तरीय अबेकस (Abacus) प्रतियोगिता सीआरसी खोलाचौरी मे संपन्न हुई। प्रतियोगिता मे रा० प्रा० वि० ग्वाड़ उत्तरासू के छात्र- युवराज ने 131 अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीँ इसी विद्यालय के समर ने 128 अंकों के साथ द्वितीय, एवं रा.आ. प्रा.वि. रणाकोट के छात्र रोहित ने 121 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता मे कोट बलाक के 14 छात्रों ने प्रतिभाग किया। रा० प्रा० वि० ग्वाड़ उत्तरासू के छात्रो को शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता मे अब्बल दो छात्र 25 नवम्बर को जिला स्तर की अबेकस (Abacus) प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर भूपेन्द्र रावत, शैलेन्द्र बड़थ्वाल, रमेश भटगाई, श्रीमती राधा राणा, रविन्द्र विष्ट, राकेश विष्ट, दुर्गावती शाह आदि उपस्थित थे।