NEET UG Counselling 2022: एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने पहले चरण की नीट यूजी काउंसिलिंग के बाद बची हुई 507 सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी कर ली है। जिसके तहत गुरुवार को 507 सीटें आवंटित की गई हैं। जिनमे से प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 72, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 75 और गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज में 109 एमबीबीएस सीटें आवंटित की गईं।
वहीँ राज्य के सरकारी एमबीबीएस कॉलेजों में दून मेडिकल कॉलेज में 27, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 24, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 92 तथा सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में 72 एमबीबीएस सीटें आवंटित की गईं। इसके अलावा सीमा डेंटल कॉलेज में 25 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 11 बीडीएस सीटें आवंटित की गई हैं। आवंटित सीटों पर छात्रों को 29 नवंबर तक दाखिला लेना है।
सरकारी एमबीबीएस कॉलेजों में जनरल केटेगरी में नीट यूजी के 720 में से 577 अंकों तक के छात्रों को दाखिला मिलेगा। हालाँकि रिज़र्व केटेगरी में 380 अंक वाले छात्रों को एडमिशन मिलेगा। गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा 720 अंकों की होती है, जिसमें से सामान्य श्रेणी में न्यूनतम 577 तथा अरक्षित श्रेणी में न्यूनतम 380 अंक वालों को सीट आवंटित हुई है।
देखें किस कॉलेज में किस श्रेणी के तहत कितने अंकों तक सीट आवंटित की गयी है.
COLLEGE NAME GEN OBC SC ST
दून मेडिकल कॉलेज 600 569 403 399
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज 597 571 458 400
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज 585 557 378 383
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज 577 553 364 380
आरक्षित श्रेणी में उम्मीदवार न मिलने पर ये सीट बाद में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवंटित की जाती हैं। यह सीट चरणबद्ध ढंग से परिवर्तित होती हैं। मसलन एससी-एसटी का उम्मीदवार न मिलने पर ये अन्य पिछड़ा वर्ग को जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग का भी उम्मीदवार न मिलने पर अनारक्षित होगी। NEET UG Counselling 202 की दूसरे चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
NEET UG Counselling 2022 uttrakhand 2nd round result


