Organization of education leader meet on the subject of new education policy

ग्रेटर नोएडा : स्कूल और कॉलेज स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन करने व इस क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाली हस्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जिम्स में एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूरदर्शन के कंसल्टिंग एडिटर  अशोक श्रीवास्तव रहे। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रश्मि भाटिया ने आज के समय में स्कूलों में किए जा रहे तजुर्बों और उनसे विद्यार्थीयों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की। ग्रुप चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने विद्यालयों व कालेजों के बीच में समवन्य स्थापित करने व स्कूली स्तर पर वैल्यू एडेड कोर्सेज में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने शिक्षा के माध्यम से कैरियर की विभिन्न दिशाओं व उनसे देश के विकास में हो रहे योगदान के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों के आंतरिक हुनर को पहचानने और उसी दिशा में उनको अपना कैरियर बनाने में मदद करने के लिए मंच प्रदान करने की बात पर जोर दिया। इसके इलावा नई शिक्षा नीति और शिक्षा में महत्ता रखने वाले बहुत से मुद्दों जैसे कि विद्यार्थियों में डिप्रेशन के बढ़ते मामले, काउंसलिंग की जरूरत, विद्यार्थियों का चौतरफा विकास करने आदि विषयों पर भी परिचर्चा की गई।

इस मौके डॉ. वीना हाडा, डॉ. सुमित गुप्ता, रिया चौधरी सहित सभी फैकल्टी और नॉन फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।