Inspire Award Competition

पौड़ी : जिला स्तरीय इन्सपायर एवार्ड प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज कालेज पौड़ी में 29 दिसम्बर व 30 दिसम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा।  जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 210 छात्र इन्सपायर एवार्ड प्रदर्शिनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस सम्बन्ध में 27 दिसम्बर 2022 को प्रधानाचार्य/स्थलीय संयोजक इस्पायर एवार्ड विमल चन्द्र बहुगुणा की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

आयोजन के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर अध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, निदेशक एचएनबी कैम्पस पौड़ी होगें।

बैठक मे जिला समन्वयक देवेंद्र रावत, इंस्पायर अवार्ड पौड़ी, श्रीमती रीना रावत जिला समन्वयक समग्र शिक्षा पौड़ी, महेंद्र रौथाण, सह समन्वयक इन्सपायर एवार्ड, जयदीप रावत,  मोहन घिल्डियाल, आदि उपस्थित रहें।