Delhi Kanjhawala case New twist

New twist in Delhi Kanjhawala case: दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की रात स्कूटी सवार 20 साल की लड़की को कार से टक्कर मारने और करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के बाद हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की स्कूटी के पीछे वाली सीट पर उसकी दोस्त भी सवार थी।

दिल्ली पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि घटना के समय पीड़िता के साथ एक और लड़की थी। उसे कोई चोट नहीं आई, वह घटना के बाद अपने घर चली गई। लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे आरोपी 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। उन्होंने कहा, अब हमारे पास एक चश्मदीद है और उसका बयान 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत दर्ज किया जा रहा है। इससे हमारा मामला मजबूत होता है और हम जल्द ही जांच पूरी कर लेंगे।

इससे पहले, एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें पीड़िता अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर एक होटल से निकलते हुए दिखाई दे रही है। मृतक पीड़िका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है, जिसकी स्कूटी को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी और उसके शव को लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता रात करीब 1.30 बजे अपने दोस्त के साथ नए साल की पार्टी में शामिल होने के बाद होटल से निकलती दिख रही है। फुटेज के अनुसार, पीड़िता ने पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है और उसकी दोस्त ने रेड कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है।

इसबीच होटल के एक कर्मचारी ने कहा, लड़कियों द्वारा कमरा बुक किया गया था और वे देर शाम यहां आईं। रात 12 बजे के आसपास, उनके कुछ मेल फ्रेंड्स आए और 10 मिनट तक रहे। दोनों लड़कियों में बहस हुई, जिसके बाद होटल मैनेजर ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा और बाद में वे स्कूटी से चली गईं।

“वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं: होटल मैनेजर(वो होटल जहां से मृतिका और उसकी दोस्त निकले थे)”

सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और उसे खुले आसमान के नीचे सर्दी में वहीं फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।

सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) में आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। डर की वजह से वह मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने यह नहीं देखा कि युवती कार में फंस गई है। दूसरी तरफ इस मामले में गृहमंत्रालय ने संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।