श्रीनगर गढ़वाल: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही हैं। कंपकंपाती ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी जुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीव और बेसहारा लोगों को हो रही है। ऐसे में श्रीनगर का लायंस इंटरनेशनल क्लब क्षेत्र के गरीव व बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बन कर आया है। लायंस क्लब द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में झुग्गी, झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने कहा कि कड़ाके की ठंड में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए उन्हें कंबल वितरित किए गए। वहीँ क्लब के उपाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा ही ऐसे लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी इस तहत के जरूरतमंद हों, तो इसके बारे में सूचना दे। ताकि उसकी सहायता की जा सके।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, उपाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, सचिव बंटी जोशी, दिनेश पटवाल, सत्ये सिंह तड़ियाल, क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार विश्नोई आदि शामिल थे।