Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में बीते 11 जनवरी से चल रही वाहनों का सबसे बड़ी प्रदर्शनी यानी ऑटो एक्सपो-2023 का आज बुधवार को शाम करीब 6 बजे समापन हो गया। आटो एक्सपो के आखिरी दिन 80 हजार से ज्यादा लोग इस मोटर शो को देखने पहुंचे।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो एक्सपो में इस साल 8 दिनों में 6.36 लाख से ज्यादा लोग एक छत के नीचे चमचमाती गाड़ियों का दीदार करने पहुंचे। वहीँ इस ऑटो एक्सपो में विभिन्न कंपनियों द्वारा 80 से ज्यादा नई कारें लॉन्च या शोकेस की गईं। जबरदस्त ठंड व कोरोना का खतरा होने के बाद भी इस बार रिकॉर्ड संख्या में दर्शक ऑटो एक्सपो में अपनी पसंदीदा कारों को देखने पहुंचे।
हालाँकि दुनिया के टॉप ब्रांड्स की कारों को देखने की चाह में ऑटो एक्सपो पहुंचे ज्यादातर युवाओं के हाथ निराशा ही लगी। क्योकि इस बार दुनिया की कुछ टॉप कार निर्माता कम्पनी जैसे मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जगुआर, स्कोडा, फॉक्सवैगन, निसान, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि कंपनियों ने ऑटो एक्सपो-2023 से दूरी बनाए रखी। । इन कंपनियां की गाड़ियां आकषर्ण का केंद्र होती है। पूर्व के शो की बात करें तो सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं कंपनियों के पवेलियन में देखी गई थी। इसके अलावा इस बार सेलिब्रिटी का नहीं आना लोगों को अखरा। इस साल ऑटो एक्सपो में बड़े सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान पहुंचे लेकिन वे भी उस दिन आए जब आम लोगों की इस मेले में एंट्री नहीं थी।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो का यह चौथा शो था। इससे पहले वर्ष 2016, 2018 व 2020 में शो का आयोजन किया जा चुका है। शो में दर्शकों के रिकॉर्ड संख्या में पहुंचने से आयोजकों के चेहरे पर खुशी दिखी। SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि ऑटो एक्सपो शो -2023 में 6,36,743 दर्शकों ने भाग लिया,जो ऑटो एक्सपो में अब तक का सबसे अधिक है। इस बार का पूरा शो सस्टेनेबल मोबिलिटी और डीकाबरेनाइजेशन के इर्द-गिर्द घूमता रहा,जिसमें सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की पहल के साथ- साथ जैव ईधन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जैविक पहल, वाहनों के विद्युतीकरण पर केंद्रित विद्युतकरण, वाहनों के पुनर्चकण्रऔर गैस गातिशीलता पर जोर दिया गया।