नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए डिप्टी मैनेजर बनने का सुनहरा अवसर है। एसबीआई ने डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) की कुल 39 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्ती ग्रेड एमएमजीएस-II के लिए होनी हैं। सामान्य वर्ग के लिए केवल 20 वैकेंसी हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है जबकि आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रुपये है। उक्त पदों के लिए पे स्केल 31,705 रुपये से 45,950 रुपए है। शैक्षिणिक योग्यता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री प्राप्त हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो। आयु सीमा 30 सितंबर 2018 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers/ या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2018 है।
सफल आवेदन के बाद ऑनलाइन टेस्ट के लिए 5 जनवरी (संभावित) और लिखित परीक्षा के लिए 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उनकी ब्रांच में भेजा जाएगा।



