Jayanti Traders Owner Arrested: पौड़ी गढ़वाल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने श्रीनगर गढ़वाल में लोगों को सस्ते समान का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयंती ट्रेडर्स के मालिक अरुण राज चलैल्या ने श्रीनगर बाजार के काला रोड पर दुकान खोल कर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों के साथ 3 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। श्रीनगर पुलिस ने अरूणराज चलैल्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि स्थानीय निवासी शूरवीर सिंह भण्डारी ने10 नवम्बर 2021 को श्रीनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अरुण राज चलैल्या ने स्थानीय व्यक्तियों एवं व्यापारियों से फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान खरीदने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चैहान ने बताया कि एसएसपी पौडी के निर्देशन में आरोपी के गिरफ्तारी के लिए श्रीनगर थाने पर एसएसआई संतोष पैथवाल और एसआई रणवीर रमोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
आरोपी काफी शातिर किस्म का ठग है, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने तथा मोबाइल व आईएमईआई नम्बर बदल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। काफी छानबीन के बाद पुलिस टीम को आरोपी के तमिलनाडु में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिसके बाद पुलिस टीम को आरोपी की धरपकड़ के लिए तमिलनाडु राज्य भेजा गया। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद आरोपी को उसके गृह राज्य तमिलनाडु से पकड़ लिया गया है। साथ ही इस शातिर गैंग के एक और सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ वापस उत्तराखंड लाया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष-2021 में धनतेरस से पूर्व श्रीनगर में अपने किसी परिचित के माध्यम से व्यवसाय करने के उद्देश्य से आया था। उसके द्वारा श्रीनगर बाजार में दीपावली पर्व के धनतेरस पर स्थानीय व्यक्तियों को सस्ते सामानों का प्रलोभन देकर एडवान्स बुकिंग लेकर धनतेरस के दिन स्थानीय एवं आसपास के अन्य क्षेत्र के व्यक्तियों से करोडों रूपये हड़प कर फरार हो गया। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसके द्वारा इससे पूर्व इसी प्रकार की धोखाधड़ी रूद्रप्रयाग, ऋषिकेश एवं उत्तराखण्ड के अन्य भिन्न-भिन्न स्थानों पर भी की जा चुकी थी। वह लोगों से करोडों रूपये हड़प कर तमिलनाडु फरार हो गया एवं पुलिस उसके ठिकाने का पता न लगा पाये इसलिये वह लगातार अपने ठिकाने व मोबाईल नम्बर बदल रहा था। आरोपी को पौड़ी पुलिस का तमिलनाडु में आने व गिरफ्तार होने का अंदेशा नहीं था।
पुलिस टीमः-
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल
- उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला
- मुख्य आरक्षी माजिद खान
- आरक्षी हरीश – सीआईयू