Gaura Devi Kanya Dhan Yojana : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 को अतिरिक्त 01 माह की अवधी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि फंक्शनल मर्जर को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के कारण “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के कई आवश्यक दस्तावेज जो पंचायत विभाग के माध्यम से बनाए जाते हैं, उनके न बनने से वह आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब चूंकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है इसलिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि जो कि 31 जनवरी 2023 थी उसे एक माह अतिरिक्त बढाये जाने को कहा है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आवेदन की तिथि 1 माह और बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने पंचायत कर्मियों से कहा कि हड़ताल से हुए नुकसान की भरपाई जरूरी है इसलिए वह मुस्तैदी के साथ काम करें।
क्या है नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023?
Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश की कन्याओं हेतु चलायी गयी योजना है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाली कन्याओं को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सामान्य श्रेणी से लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाली कन्याओं तक को लाभ मिलेगा। कृपया ध्यान दें सामान्य वर्ग की वो कन्याएं ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगी जो बीपीएल परिवार से होंगी। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म के समय 11000 रूपए बालिका के माता पिता को दिए जाएंगे। इस के बाद इंटर की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद 51000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। ये सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना में ऐसे करें आवेदन
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form 2023 : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ये आवश्यक है कि आप इस योजना के तहत पंजीकृत हों। इसके लिए आप को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form को भरना होगा। साथ ही इस स्कीम के लिए निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को भी पूरा करना होगा।
- आवेदिका उत्तराखंड की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली बालिका एससी, एसटी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग (जो गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार से संबंधित हो ) से होनी चाहिए।
- आवेदिका 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होनी चाहिए। या फिर 12वीं की छात्रा होनी चाहिए।
- जो बालिकायें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संसथान से पढाई कर रही हैं वो सभी कन्याएँ इस योजना के तहत लाभ ले सकती हैं।
- आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय ,अगर वो शहरी क्षेत्र से है तो कुल 21206 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदिका अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसके परिवार की कुल वार्षिक आय 15976 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बीपीएल परिवार से कुल 2 बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- कन्या को योजना का लाभ अविवाहित रहने तक ही मिलेगा।
- अनुदान स्वीकृति के वर्ष 1 जुलाई तक कन्या की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कोई भी कन्या जो पार्ट टाइम या फुल टाइम कहीं एम्प्लॉयड हो तो वो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- परिवार का राशन कार्ड (बीपीएल का राशन कार्ड )
- छात्रा की 3 फोटो
- अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति का राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त जाती प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नक़ल
- इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अंकतालिका
- आयु संबंधी प्रमाण पत्र (हाई स्कूल की अंकतालिका के अनुसार )
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र /बीपीएल क्रमांक
- अविवाहित होने का प्रमाण ( ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित )
- मोबाइल नंबर (बालिका या अभिभावक में से किसी का भी )
- ईमेल आईडी (वैकल्पिक )
- एफडीआर फॉर्म हस्ताक्षर सहित
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana में आवेदन ऐसे करें
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप को इस योजना में आवेदन करना होगा। नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 में आवेदन के लिए आप को सबसे पहले इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana