लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के तहत 1105 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन जारी किए हैं। सिविल सर्विस में उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 21 से 32 साल आयु होनी चाहिए।
उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 21 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, रक्षा सेवा कर्मियों और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के जरिए रिक्त पदों को भरा जाएगा। एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।