car-fire

ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र में डीपीएस सोसायटी के पास मंगलवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। प्राप्त सूचना में मुताबिक इस घटना में कार चालक इंजीनियर की कार के अन्दर ही मृत्यु हो हाई है। घटना कि खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि जलती गाड़ी में कोई व्यक्ति बैठा हुआ है। गाड़ी के नंबर से मालिक की डिटेल्स निकाली गई।

जिसके अनुसार कार सवार मृतक व्यक्ति का नाम पवन है जो की मूलतः अंबा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। तथा वर्तमान में थाना कासना के कैसिया स्टेट सोसाइटी में रह रहा था। वह नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था। बताया जा रहा है कि पवन नाइट ड्यूटी करके यह सुबह 5:30 बजे वापस लौट रहा था। आज सुबह अपनी सोसाइटी से करीब आधा किलोमीटर पहले उसकी फोर्ड आइकन कार में आग लग गई। मृतक पवन स्वयं गाड़ी चला रहा था, गाड़ी में आग लगने के बाद वह गाड़ी से बहार नहीं निकल पाया और गाड़ी के अन्दर जल कर उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही  पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है। फायर टेंडर बुलवाया गया। साथ ही एफएसएल टीम भी गई। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।