- कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में भारत ने की है बड़ी प्रगति- प्रो. आरके सिन्हा
- युवा पीढ़ी को प्रोफेशनल जीवन में सतत सीखते रहने के लिए किया गया प्रेरित
Greater Noida news: गौतमबुद्ध विविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिन्हा ने कहा कि भारत ने कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में ऐसी प्रगाति की है कि आने वाले वर्षो में पूरे विश्व का प्रबंधन भारत के हाथों में आने वाला है। जिससे पीजीडीएम की डिग्री वाले व्यवसायिक प्रबंधकों को जबरदस्त अवसर मिलने वाला है।
प्रो. आरके सिन्हा एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में पीजीडीएम के छात्रों के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान की चेयरपर्सन पूनम शर्मा व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। समारोह में 2017 से लेकर 2022 तक के पास आउट छात्रों को डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गई। डिप्लोमा की उपाधि पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
प्रो. आरके सिन्हा ने सभी को प्रोफेशनल जीवन में सतत सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसोचैम के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह तथा जीबीयू के कुलसचिव डॉ. विास त्रिपाठी ने भी छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। भविष्य में विविध क्षेत्रों में नाम रोशन करने का संदेश दिया गया।