Noida News: नोएडा के सेक्टर 126 स्थित HCL कंपनी में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक ट्रेनी इंजीनियर ने कंपनी की बिल्डिंग के 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इंजीनियर मूल रूप से नागपुर का रहने वाला था। वह नोएडा के रायपुर स्थित एक पीजी में रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची ने मृतक इंजीनियर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है, उसकी पहचान नागपुर के क्षितिज इंगोले (22) के रूप में हुई है। क्षितिज इंगोले ने पांच महीने पहले ही एचसीएल कंपनी में एक ट्रेनी इंजीनियर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। बुधवार शाम को करीब साढ़े बजे के आसपास इसने इमारत की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस को मृतक की जेब से 4 पन्ने का एक सुइसाइड नोट मिला है,जो मराठी में है, अंतिम पेज पर अंग्रेजी में लिखा है कि मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए। पुलिस ने सुइसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने सुइसाइड नोट में अपनी कंपनी की तारीफ करते हुए लिखा है, कंपनी का स्टाफ सहयोगी बहुत अच्छे मिले। आखिरी सैलरी को परिवार वालों को दे दिया जाए। परिवार वालों के नंबर भी स्यूसाइड नोट में लिखे हैं। पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दी गई है। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।