BVR Subramaniam NITI Ayog CEO:पूर्व आईएएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है।
नीति आयोग के सीईओ के रूप में काम कर रहे अय्यर को तीन साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक मुख्यालय, वाशिंगटन डीसी, यूएसए के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि अय्यर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश खुल्लर की जगह लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।