shailsuta-sammaan

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में वासुकी फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (आगामी 8 मार्च) के उपलक्ष्य में इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 में शैलसुता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सनातन परंपरा में नारी शक्ति हमेशा से ही पूजनीय है। विधायक शर्मा ने कहा कि वासुकी फाउंडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान कर रही महिलाओं के सम्मान में शैलसुता सम्मान 2023 की पहल कर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है।

शैलसुता सम्मान से सम्मानित होने वाली नारी शक्ति में कुमारी वान्या तरू और आस्था नौटियाल को गायन, सुषमा जुगरान ध्यानी, दीपिका नयाल दियोपा और संध्या रावत को पत्रकारिता, डॉ. हेमा उनियाल, मीना पांडेय, रामेश्वरी नादान को लेखन, इंदू देवरानी, उषा पुरोहित और रेनू उनियाल को उद्यमिता, इन्दू सिन्हा, कुसुम कंडवाल भट्ट, किरन तिवारी, मीना नेगी, कमल जोशी, आशा जोशी, लता कांडपाल, सुदर्शना घिल्डियाल, रचना शाही, लक्ष्मी भट्ट, सुमन बिष्ट, पूजा भाटिया, सुषमा भूषण, रेनू त्यागी को समाजसेवा से क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

शैलसुता सम्मान समारोह में मयूर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एमएस रावत, मीना भंडारी निगम पार्षद, मंजुला गुप्ता, निगम पार्षद, निर्मल त्यागी निगम पार्षद, पूर्व पार्षद और समाजसेवी केवल लखेड़ा, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य वीरेंद्र सेमवाल, उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद शर्मा पोखरियाल, पूर्व भविष्य निधि आयुक्त एवं समाजसेवी बी.एन.शर्मा, उत्तराखंड राज्य लोकमंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती ने शिरकत की।

कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यम आरडब्ल्यूए के शंभू कुमार ने किया। शैलसुता सम्मान समारोह के संयोजक और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा और आयोजन कॉडिनेटर सौरव कबटियाल ने शैलसुता समारोह को सफल बनाने के लिए नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया।