Shiksha Bhushan Samman-2023

जनपद पौड़ी गढ़वाल विकास खंड खिर्सू के राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला शिक्षा भूषण सम्मान-2023 से सम्मानित हुए। उन्हें यह सम्मान चित्त पावन भारत पत्रिका सहारनपुर उत्तर प्रदेश की समिति ने एक भव्य आयोजित कार्यक्रम में दिया। यह कार्यक्रम पत्रिका के दस वर्ष पूर्ण होने के पुनीत सुअवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें चयन समिति द्वारा विभिन्न राज्यों के साहित्य कारों, पर्यावरण विद, समाज सेवी, शिक्षक विदों का चयन अकादमिक परिषद द्वारा किया गया।

उत्तराखंड से शिक्षा भूषण सम्मान 2023 के लिए अखिलेश चन्द्र चमोला का चयन किया गया। चमोला को सम्मानित करते हुए सुरेंद्र कपिल निवर्तमान विधायक सहारनपुर तथा कार्यक्रम  संयोजक, मुख्य मन्त्री शिक्षक सम्मान से सम्मानित ब्रजेश शर्मा ने कहा कि अपने अध्यापन कार्य के साथ साथ प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन करना, भावी पीड़ी को नशा मुक्त बनाने की मुहिम चलाना, ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुहिम से जोड़कर उन्हें अपने निजी खर्चे पर प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करना महत्वपूर्ण उपलब्धि को उजागर करता है। हमारी समिति इस तरह के विशिष्ट लोगों की प्रोफाइल का अवलोकन करके उन्हें मन्च पर सम्मानित करके प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं।

श्री चमोला ने इस उपलब्धि पर संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिन मानकों के आधार पर संस्थान ने मेरा चयन किया है।मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कि मैं उन मानकों पर खरा उतरु, बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के पदाधिकारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। विदित हो अखिलेश चन्द्र चमोला बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के निदेशक के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं। 24 वर्षों से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद श्रीनगर गढवाल के तत्वावधान में ही आयोजित होती रहती है।

बताते चलें कि श्री चमोला उत्तराखण्ड से बिक्रम शिला हिन्दी बिद्या पीठ गांधीनगर के विद्वत परिषद के अकादमिक परिषद के मनोनीत सदस्य भी हैं। निरंतर प्रेरणा दायिनी साहित्य के सृजन पर इन्हें अभी हाल ही में प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा ने इन्हें राष्ट्रीय संयोजक के मानद पद से भी अलंकृत किया है। अपनी उपलब्धियों के आधार पर 500 से भी अधिक राष्ट्रीय सम्मानोपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री चमोला मूल रुप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौशलपुर के निवासी हैं। राज के उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।