ग्रेटर नोएडा : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित आई बिजनेस इंस्टिट्यूट ने अपना वार्षिक उत्सव ‘रौनक’ धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्टैंडअप कॉमेडी और म्यूजिकल बैंड ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया।
बिजनेस क्विज, ऐड मेड शो, डिबेट कम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक, लैट्स प्ले बिजनेस, फोटोग्राफी,एनीमेशन प्रेजेंटेशन, फेस पेंटिंग, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, सोलो सॉन्ग, मनीमल्टीप्लेयर आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रतियोगिता के विजेताओं और रनर अप को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारी, शिक्षकगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।