श्रीनगर गढ़वाल: ‘नव सृजन’ साहित्यिक संस्था रुड़की, हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल तथा राष्ट्रीय कवि संगम पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में संयोजित पर्यटन-साहित्य शिविर का त्रिदिवसीय आयोजन सफल रहा।
रुड़की से 14अप्रैल को 16 सदस्यीय दल श्रीनगर गढ़वाल पहुंचा। दल में सुरेन्द्र कुमार सैनी, एस के पुण्डीर सरित, नवीन शरण निश्चल, सौ सिंह सैनी, आदित्य सक्सेना, डा शालिनी जोशी पंत, निखिल पंत, निशा सक्सेना, रश्मि त्यागी, दीपिका सैनी, रणवीर सिंह, अभिषेक, श्रेया, अक्षदा, शुभि सहित समस्त सदस्यों ने पंकज त्यागी असीम जी के प्रबंधन में हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, चंद्रवदनी देवी आदि स्थलियों के दर्शन किये ।
श्रीनगर गढ़वाल के हे.न.ब. केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के एक्टिविटी सेंटर में हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित काव्य व सांस्कृतिक संध्या में अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डा. उमा मैठाणी, कृष्णा नंद मैठाणी, विमल बहुगुणा, प्रोफेसर प्रकाश नौटियाल, डा. आनंद भारद्वाज, डा. विष्णू दत्त कुकरेती, डा. प्रकाश चमोली, जय कृष्ण पैन्यूली, प्रोफेसर सर्वेश्वर उनियाल, महेश गिरि, देवेन्द्र उनियाल, अजय चौधरी, शम्भू प्रसाद भट्ट स्नेहिल, वीरेन्द्र रतूड़ी, डा. संजय पांडेय, जयनेंद्र, कुमारी सुधा गौतम, अजय चौधरी, पूनम रतूड़ी, कौशल्या नैथानी, माधुरी नैथानी, नीरज नैथानी आदि सदस्यों ने रुड़की से पधारे साहित्यकार समूह का माल्यार्पण, बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दिव्य भव्य स्वागत किया।
इस आयोजन में जय कृष्ण पैन्यूली की मिट्टी की पेंटिंग, हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल की फोटो गैलरी तथा कविता पोस्टर आकर्षण का केंद्र रहे। यह साहित्यिक उत्सव हर्षोल्लास व उत्साह के साथ अपनी अमिट छवि अंकित करने में सफल रहा। श्रीनगर गढ़वाल में रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन प्रातः कालीन धारी देवी की तीर्थयात्रा, श्रीनगर की विद्युत परियोजना में निर्मित झील तथा गंगा दर्शन मोड़ के पर्यटन के साथ समारोह के अगले चरण में प्रवेश करते हुए साहित्यकारों का समूह पर्यटन नगरी पौड़ी पहुंचा।
पौड़ी में राष्ट्रीय कवि संगम की पौड़ी इकाई की प्रभारी डा. ऋतु सिंह, देहरादून से पधारे राष्ट्रीय कवि श्रीकांत शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा आनंद भारद्वाज, शैलेश मलासी, विजय कपरवाण, गणेश बलूनी, रक्षा उनियाल, पत्रकार मनोहर सिंह बिष्ट, वीर प्रताप सिंह, केशर सिंह असवाल, भारत सिंह परमार, कम्प्यूटर प्रभारी काम्बोज आदि गणमान्य सदस्यों के द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सदस्यों का पुनः माल्यार्पण, बैज अलंकरण, शाल भेंट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दिव्य भव्य स्वागत किया।
पौड़ी गढ़वाल के जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। श्रीकांत शर्मा के प्रभावशाली मंच संचालन में आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन की सम्पूर्ण अवधि में करतल ध्वनि गुंजायमान होती रहीं।
इस सफल काव्य समारोह के तत्पश्चात समूह ने पर्यटक स्थली खिर्सू के लिए प्रस्थान किया। खिर्सू में रात्रि विश्राम व प्रातः कालीन दृश्यावलियों का आनंद लेते हुए यह आयोजन अपने समापन चरण की ओर अग्रसर है।