Lions International Best Consumer Service Award

Srinagar News: स्टेट बैंक श्रीनगर के अतिव्यस्त कैश काउंटर पर वर्षों अपनी खुशनुमा कार्यशैली से मुस्कराते हुए ग्राहक सेवा देने वाले दिगम्बर सिंह भंडारी 30 अप्रैल को सेवानिर्वित हो गए हैं। इस अवसर पर बेजोड़ बैंकिंग सेवाओ के लिए उन्हें “लायन्स इंटरनेशनल श्रेष्ठ उपभोक्ता सेवा सम्मान” से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हे स्टेट बैंक इंडिया की बद्रीनाथ रोड स्थित मुख्य शाखा में स्टेटबैंक द्वारा सेवा निवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।

इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रोटरी क्लब श्रीनगर, वैश्य सामाजिक संगठन, जिला व्यापार सभा एवं भाजपा मंडल द्वारा भी समर्पित सेवाओं के लिए दिगम्बर सिंह भण्डारी को सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए।

विदाई बेला पर न केवल स्टेट बैंक अधिकारियों कर्मचारियों ने दिगम्बर भण्डारी द्वारा कैश काउंटर में रहते हुए बेजोड़ व निश्छल सेवाओं की प्रशंसा की, अपितु स्टेटबैंक के उपभोक्ता व प्रमुख व्यवसाई प्रवीण अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, बृजेश भट्ट , वासुदेव कंडारी, लायन्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण ने भी  समर्पित भाव से की गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।

उनकी विदाई बेला पर आयोजित समारोह में बोलते हुए लायन्स क्लब अध्यक्ष व भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण ने कहा दिगम्बर भण्डारी की सेवानिवृत्ति बेला पर आज न केवल स्टेटबैंक परिवार अपितु बैंक के समस्त उपभोक्ता व श्रीनगर का व्यापार जगत भी भावविभोर है।

श्रीनगर के व्यवसाई व वैश्य समाज के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल ने कहा कि श्रीनगर स्टेटबैक में विगत लगभग  25 वर्षों से अपनी बेजोड़ व अविस्मरणीय सेवाएं दे रहे दिगम्बर भण्डारी जी के मधुर व्यक्तित्व के सभी कायल रहे हैं।

व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि भण्डारी जी की खूबी ही रही है कि वे उपभोक्ताओं की भीड़ में घिरे होने के बावजूद भी बड़ी शालीनता व बड़े स्नेहपूर्ण व्यवहार से सबके कार्यों का शीघ्रता से निपटान करते रहे हैं।

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. बृजेश भट्ट, आसिफ़, ओमप्रकाश गोदियाल ने कहा कि भण्डारी जी की  लोकप्रियता का स्टेट बैंक में यह आलम रहा है कि जो भी बैंक में इंट्री करता, काम के लिए उसकी निगाहें दिगम्बर भण्डारी जी को ही ढूंढती नज़र आती।

श्रीनगर के प्रमुख कारोबारी प्रवीण अग्रवाल, अजय गुप्ता, दीपक गुप्ता ने कहा कि भीड़ में घिरे होने के बावजूद भण्डारी जी की शालीनता, सौम्यता व मधुरता से कार्य को मुस्कराते हुए निपटाने की शैली प्रेरणास्पद है। इनके साथ किए गए सुखद बैंकिग अनुभव सदैव हम सभी को अविस्मरणीय रहेंगे।

इस अवसर पर स्टेटबैंक की पूरी टीम सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता, भण्डारी जी के परिजन व मित्रजन उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों व उपस्थित जनों ने उन्हें मालर्यापण कर, शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हे सेवानिर्विति की शुभकामनाए दीं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे बैंक अधिकारी श्री  गिरी  ने दिगम्बर सिंह भण्डारी के सरल व सौम्य व्यक्तित्व की सराहना करते हुए श्री भण्डारी की जीवन यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने अवगत कराया कि सन 1963, में पौड़ी गढ़वाल के चमराडा गांव में जन्में भण्डारी जी की सन 1984 में एसबीआई में नियुक्ति हुई। उन्होंने पहले सुमाड़ी में फिर कर्ण प्रयाग में अपनी सेवाएं दी। सन 2001, में उनका प्रमोशन कैशियर पद पर हुआ। श्री भण्डारी  सन 2008 से स्टेटबैंक श्रीनगर में निरंतर अपनी बेजोड़ सेवाएं दे रहे हैं। सन 2022 मे श्री भण्डारी की पदोन्नति सीनियर एसोसिएट के पद पर हुई।

बैंक के चीफ़ मैनेजर बग्गा साहब ने सेवा निवृत्ति पर आयोजित इस भावपूर्ण कार्यक्रम में श्री भण्डारी के मधुर व्यवहार, कार्य के प्रति समर्पण व कर्तव्य निष्ठा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए हेतु समारोह में उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बैंक कि महिला कर्मियों ने भी गीतों से अपने भाव प्रकट करते हुए श्री भण्डारी के मधुर व सहयोग पूर्ण व्यक्तिव की सराहना की। सेवा निवृत्ति कार्यक्रम के पश्चात दिगम्बर सिंह भण्डारी को बैंड बाजों व मश्कबाजों के साथ मुख्य बाजार से उनके कंस मर्दिनी माता मंदिर रोड स्थित उनके आवास पर  ससम्मान ले गए। बाजार में भी विभिन्न लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।