नोएडा : जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले मां तारा फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में भी अपना सहयोग दिया है। मां तारा फाउंडेशन ने यहां एक शानदार ग्लो साइन बोर्ड लगवाया है। फाउंडेशन के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. समरजीत चौधरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल को ग्लो साइन बोर्ड दान दिया गया है।
अस्पताल में ग्लो साइन बोर्ड लगाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। डॉ. चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा समय- समय पर समाजसेवा का काम किया जाता है। संस्था का यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर फाउंडेशन के सीईओ सुधाकर दास, महासचिव श्रीमती अपर्णा चौधरी, अस्पताल के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।