Educational Ministerial Officers Association Uttarakhand

Educational Ministerial Officers Association Uttarakhand: एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा मंगलवार को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड के साथ विभन्न मुद्दों पर वार्ता की गई।

सर्वप्रथम एजुकेशनल मिनिस्टर पदाधिकारियों द्वारा महानिदेशक व निदेशक प्रारंभिक शिक्षा का अद्यतन मिनिस्टीरियल संवर्ग के हित में समयबद्ध किए गए कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया गया। बैठक में दुर्गम में कार्यरत मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के स्थानांतरण अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण प्रतिशत बढ़ाने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की गृह जनपद में तैनाती एकल अभिभावकों की इच्छुक स्थान पर स्थानांतरण, मृतक आश्रित को सुगम में नियुक्ति, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के राजपत्रित अधिकारियों को आहरण वितरण का प्रभार, कार्यालयों के सुगम दुर्गम में निर्धारण, पदोन्नति में शिथिलीकरण, वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के उत्पन्न विसंगतियों को दूर कर नवीन नियम स्थापित करने, मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की गोपनीय आख्याओं को समय पर आंकना, पदोन्नति हेतु समय पर कार्यवाही संपादित करवाने, नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को वित्तीय व सेवा संबंधी प्रशिक्षण दिलाया जाने व मिनिस्ट्रियल संवर्ग का नवीन मात्राकरण व अवश्यक्तानुसार पदों में बढ़ोतरी आदि बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। तथा महानिदेशक द्वारा तदनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

वार्ता में बंशीधर तिवारी निदेशक विद्यालयी शिक्षा, वंदना गर्व्याल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, मेहरबान सिंह बिष्ट उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र गुसाई प्रांतीय अध्यक्ष, साबर सिंह रौथाण प्रांतीय महामंत्री, कुलदीप रावत मंडलीय सचिव (गढ़वाल मंडल), सौरभ चंद्र प्रांतीय उपाध्यक्ष, कमल किशोर संयुक्त  सचिव, हेमुद राणा संयुक्त सचिव, देवेंद्र रजवार संगठन मंत्री, नरेश अवस्थी कोषाध्यक्ष आदि अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।