CBSE Board 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने आख़िरकार आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीश्रा परिणाम घोषित होने के साथ ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in/, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर छात्र अपना परिणाम चेक कर सकते है।
इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
गौतमबुद्ध नगर में 12वीं में 87.33% उत्तीर्ण
नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।
गाजियाबाद की छात्रा आस्था ने मिले 99.4 फीसदी अंक
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
CBSE Results 12th class
बता दें इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल तक निर्धारित थी। इसके लिए कुल 38 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, 10वीं के कुल 21 लाख 8 हजार छात्र शामिल थे। जबकि इंटरमीडिएट के कुल करीब 16 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था। cbse results को वेबसाइटों के अलावा, छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं।
इन लिंक पर क्लीक कर सीधे रिजल्ट देखें
https://testservices.nic.in/cbseresults/class_xii_2023/ClassTwelfth_c_2023.htm
https://cnr.nic.in/cbseresults/class_xii_2023/ClassTwelfth_c_2023.htm