द्वाराहाट : सीबीएसई बोर्ड ने आज दसवीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
वहीँ कुमाऊं पब्लिक स्कूल द्वाराहाट की छात्रा शानवी नेगी ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शानवी कक्षा 1 से कक्षा 10 तक लगातार टॉपर रही हैं। शैक्षिक और शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहने वाली शानवी डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
शानवी ने गणित के ओलंपियाड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शानवी के पिता वीरेन नेगी द्वाराहाट क्षेत्र के सफल व्यवसाई हैं। जबकि माता श्रीमती सोनिका नेगी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। शानवी एवं उनके माता पिता को देवभूमिसंवाद की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



