नोएड़ा: शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के पक्षी विहार में शनि मंदिर के पास पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमे दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाश की पहचान हिमांशु और सब्बीर के रूप में हुयी है।
इसमें से हिमांशु 25 हज़ार का इनामी बदमाश बताया जा रहा है। बदमाशो पर लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनके पास से चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर, अवैध असला, भारी मात्रा में कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, तथा लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस बदमाशो का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी: देश के बाहर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर