Greater Noida:  बीती18 मई को ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में मर्डर और सुसाइड मामले में हत्यारोपी मृतक छात्र का 23 मिनट का एक वीडियो सामने आया है। गौरतलब है कि शिव नादर यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनुज ने अपनी प्रेमिका छात्रा स्नेहा चौरसिया की गोली मार हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। छात्र ने आत्महत्या से पहले 23 मिनट का एक वीडियो बनाया,जिसमें उसने अपनी बातबीती बताई है।

छात्र ने प्यार में धोखा मिलने पर यह कदम उठाया। साथ ही छात्र ब्रेन कैंसर से पीड़ित था। छात्र ने यह वीडियो अपने दोस्तों को भेजा था,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  छात्र ने वीडियो में अपने परिवार की परेशानी का भी जिक्र किया है। रिलीज वीडियो में छात्र कह रहा है कि छात्रा स्नेहा चौरसिया ने ही उसे प्रपोज किया था। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था,लेकिन अचानक उसमें बदलाव होने लगे। इस बीच छात्रा मेस में काम करने वाले आशुतोष पांडेय नामक लड़के से संपर्क में आ गई और उसके साथ रिलेशनशिप चली गई। कुछ समय बाद आशुतोष उसको परेशान करने लगा।

छात्र वीडियो में आगे कहता है कि स्नेहा मुझे एक साल से धोखा दे रही थी। एक अन्य युवक से भी संबंध की बात कही है। वीडियो में छात्र अनुज ने एक सनसनीखेज खुलासा है कि वह ब्रेन कैंसर से पीड़ित है। मेरे पास केवल दो साल बचे हैं, लेकिन मुझे स्नेहा को सबक सिखाना है। इसलिए मैंने ऐसा किया। स्नेहा ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वीडियो में अनुज ने अपने मम्मी पापा व स्नेहा के माता- पिता से माफी मांगी है।

एक और खुलासा

वहीँ इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। इसमें सामने आया है कि छात्रा स्नेहा ने आरोपी छात्र अनुज से बात करना बंद कर दिया था। वह जबरदस्ती स्नेहा से बातचीत करने का दबाव बना रहा था। छात्रा ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन से दो-तीन बार की थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों के बीच काउंसलिंग करवाकर मामले को रफा-दफा भी करवा दिया था।

बताया जा रहा है कि अनुज और स्नेहा रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था और बात-चीत बंद हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद अनुज छात्रा को फिर से अप्रोच करने लगा था। बात करने की जिद भी करने लगा था। कई बार मना करने के बाद भी अनुज उसको कैंपस में रोक लेता था, जिसका स्नेहा ने विरोध भी किया था। उसने यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत कर दी थी। स्नेहा अनुज से कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। मगर, वह स्नेहा के पीछे पड़ा हुआ था। बताया गया कि एक बार अनुज ने स्नेहा का गला भी दबा दिया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गई थी।

यह भी पढ़ें:

तालाब में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त, 12 साल छोटे युवक के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, शादी का दबाव डालने पर प्रेमी ने की थी हत्या