thdc-job-notification 2023

THDC Recruitment 2023: THDC इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर तथा एग्जीक्यूटिव सहित कुल 77 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार THDC इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किये गए इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर तथा एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए 06 जून 2023 तक THDC की वेबसाइट https://thdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया 8 मई 2023 से शुरू हो चुकी है।

  • THDC इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर की आयु सीमा पदानुसार 32/40/45 वर्ष है। आयु की गिनती 8 मई 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों की आयु सीमा में छूट नियम अनुसार दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य डॉक्यूमेंट व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए चिकित्सकीय परीक्षण का भी आयोजन किया जाएगा।
  • THDC इंडिया लिमिटेड ने जारी किया इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर का आवेदन शुल्क 600 रुपए हैं।

THDC Recruitment 2023 Posts :

  • सीनियर इंजीनियर (सिविल)
  • डिप्टी मैनेजर (सिविल)
  • इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  • सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  • डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)
  • इंजीनियर (मैकेनिकल)
  • सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  • डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल)
  • एग्जीक्यूटिव (मास्टर इन सोशल वर्क)
  • इंजीनियर (सिविल)

THDC Recruitment 2023 Tota। number of Post: 77

आवेदन करने का तरीका होगा : ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Online apply here

THDC Recruitment 2023 Educational Qua।ification :

नोटिफिकेशन के अनुसार Tehri Hydro Deve।opment Corporation ।imited के लिए शैक्षणिक योग्यता  किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय Dip।oma/ Graduation/ B.Sc/ B.E/ B.Tech/ होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरुर देखें।

THDC भर्ती का नोटिफिकेशन 

THDC Recruitment 2023 Age Limit: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु अगल-अलग पोस्ट के हिसाब से 32 से 45 तक होनी चाहिए। आयु में छूट सम्बन्धी जानकारी के लिए Tehri Hydro Deve।opment Corporation ।imited Recruitment विभागीय नोटिफिकेशन चेक करें।