World Environment Day

पौड़ी: विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी एवं भारत स्काउट गाइड द्वारा नगर पालिका नम्बर-11 पूर्व माध्यमिक विद्यालय पौड़ी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. छात्र छात्राओं को पर्यावरण दिवस पर रेडक्रास सोसायटी से सैनेटाइजर किट साबुन वितरित किये गये.

इस अवसर पर स्काउट गाइड के छात्र छात्राओ को पर्यावरण पर निवन्ध प्रतियोगिता भी कराई गई. जिसमे छात्रों ने पर्यावरण पर सुन्दर एवं आकर्षक चित्र बनाये. इस अवसर पर जिला सचिव केशरसिह असवाल ने पर्यवरण के विषय पर विस्वृत जानकारी दी.

कार्यक्रम का सचांलन आशीष नेगी ने किया. विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा रावत ने सस्था का धन्यवाद किया. इस अवसर पर श्रीमती किरण पांथरी श्रीमति जोशी श्रीमती रावत सुनील दीपक राजेश आदि थे.