पौड़ी : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में पौड़ी जनपद के लीलावती जीआईसी निसणी की 5 छात्राओं का चयन अंडर 19 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 जून से 13 जून तक भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही है।

नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 19 फुटबॉल में उत्तराखंड राज्य की ओर से लीलावती जीआईसी निसणी की छात्रा आस्था, रिया, अंकिता, रूपाली, कविता का चयन हुआ है। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर लीलावती राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य परविंद्र कुमार के साथ ही सभी अध्यापक व कार्यालय कर्मचारियों दारा खुशी व्यक्त की गई है।

66वें नेशनल स्कूली गेम्स में भोपाल, ग्वालियर और नई दिल्ली में 6 जून से 13 जून तक एक साथ आयोजित हो रही हैं।